*बिग ब्रेकिंग-न्यूज़,जालौन* *महिला ने अपने ही दो बच्चों की हत्या कर दी, इलाके में सनसनी* *क्रूर मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़ों की गला घोंट कर हत्या की* कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम छिरावली का मामला। पति महेन्द्र अहिरवार से झगड़े के बाद पत्नी प्रमिला ने शाम 4 बजे अपनी मासूम बेटियों माही (4 बर्ष) तथा रोशनी (10 माह) की गला दवा कर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर कोटरा पुलिस मौके पर पहुंच, कर रही है घटना की छानबीन। Post Views: 39 Jhansidarshan.in Post navigation दिल दहलाने वाली खबर कलयुगी मां ने अपनी दो नाबालिग बेटियों ।। रिपोर्ट,रविकांत द्विवेदी जालौन भूमि विकास बैंक का अध्यक्ष सत्येंद्र खरे को निर्विरोध चुने जाने पर।।
मण्डलायुक्त की अनूठी पहल पर ग्रामीणों का हुआ जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण Oct 18, 2025 Neeraj sahu
औद्योगिक इकाइयों सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु वीसीबी लगवाए जाने के दिए निर्देश, न लगाने पर जारी होंगे नोटिस Oct 18, 2025 Neeraj sahu