ए टी एम से रूपए निकालने गए फौजी युवक के साथ क्षेत्रीय पुलिस ने की मारपीट।।
रिपोर्ट, यश पाल सिंह
पीड़ित फौजी रविंद्र ने क्षेत्रअधिकारी मोठ को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कुछ दिन के लिए छुट्टी पर आया था कि तभी उसके पिताजी की तबीयत खराब हो गई तो वह है अपने गांव छान धौरका थाना दबोह से 15 किलोमीटर दूर समथर दिखाने आया था तभी वह पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसा निकालने के लिए गया तो वहां एटीएम से पैसा ना निकलने पर उसने एक पुलिस वाले से पूछा कि इसमें पैसे नहीं है तो उस पुलिस वाले ने कहा जाओ मैनेजर से बात करिएगा जब पीड़ित फौजी ने मैनेजर से बात की तो मैनेजर के द्वारा कहा गया कि जाओ पैसे निकल आएंगे फिर वह एटीएम के अंदर गया और पैसे ना निकलने पर वह फिर मैनेजर के पास जा ही रहा था कि तभी बैंक के अंदर विकास नाम का सिपाही के द्वारा पीड़ित फौजी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी गई जब फौजी के द्वारा कहा गया कि फौज में तैनात हूं तो सिपाही के द्वारा आई कार्ड मांगा गया तो फौजी ने आई कार्ड न दिखा कर कैंटीन कार्ड दिखाया तभी सिपाही विकास के द्वारा थाना अध्यक्ष विकेश सुधीर पवार को बताया गया कि एक फौजी है तभी थानाध्यक्ष सुधीर पवार के द्वारा गाली देते हुए फौजी को बुलाया और मारपीट कर दी है सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई फिर पीड़ित फौजी को थानाध्यक्ष और सिपाही विकास के द्वारा थाने ले जाया गया वहां धमकी देते हुए कहा कि तेरी नौकरी खा जाऊंगा यदि इस सादा कागज पर दस्तखत नहीं की गई तो पीड़ित फौजी ने सादा कागज पर दस्तखत कर दिया और थाने से बाहर आया फिर फौजी के द्वारा क्षेत्र अधिकारी मौत के यहां गुहार लगाने का काम किया गया अब देखना होगा कि फौजी को इंसाफ मिलता है या फिर देश की रक्षा करने वाले को दर-दर भटक कर घर बैठना पड़ेगा जहां एक और सरकार के द्वारा आदेश दिया गया था कि फौजी को हर जगह सम्मान मिलना चाहिए वही समथर पुलिस के द्वारा फौजी के साथ ला जूतों के द्वारा सम्मान किया गया अब देखना होगा कि क्षेत्र अधिकारी मौठ के द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या फिर ठंडे बस्ते में डालकर मामला शांत कर दिया जाएगा।