• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*हत्या के आरोपी बना रहे हैं दबाव और दे रहे मारने की धमकी ।*

*हत्या के आरोपी बना रहे हैं दबाव और दे रहे मारने की धमकी ।*

रिपोर्ट,प्रदीप कुमार

थाना शाहजहॉपुर जिले के पुलगहना गांव की शान्ति देवी पत्नी स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण का कहना है कि उनके पति कैलाश नारायण की हत्या दिनांक 10/7/2020 को गांव के भवानी प्रसाद ,संतोष व बालधर पुत्र बाबूलाल, रमाकांत पुत्र प्रकाश नारायण, जागेश्वर पुत्र पूरन, चंद्र प्रकाश पुत्र मुरारी, सुरेश पुत्र श्री द्वारका तथा घनश्याम टेलर मिलकर इनकी हत्या कर दी जिसका मुकदमा प्राथियो की तहरीर पर थाना शाहजहांपुर में अपराधिक संख्या 44/20 धारा- 147, 148 ,149 ,302 के अंतर्गत चल रहा है लेकिन पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और मारने की धमकी देते है और राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं पीड़ित शांति देवी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे वह 27.08.2020 झांसी एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की है।

Jhansidarshan.in