*मऊरानीपुर में पत्रकारों पर लिखे फर्जी मुकदमे को लेकर गरौठा क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने तहसीलदार को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।।*
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
राष्ट्रीय आंचलिक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने कहा फर्जी मुकदमा खत्म नहीं हुआ तो होगी आर पार की लड़ाई
गरौठा झांसी।। पुलिस कर रही है लोक तंत्र के चौथे स्तंभ से खिलवाड़ लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाते हैं पत्रकार वही पत्रकार कोराना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर खबर कवरेज करते हैं और हर प्रकार की ख़बरों को प्रकाशित करते हैं पत्रकारों पर लिखे गए फर्जी मुकदमे को लेकर गरौठा क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन में निष्पक्ष जांच कर मुकदमा समाप्त किए जाने की मांग की। ज्ञापन में पत्रकारों ने बताया कि विगत डेढ़ माह से मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में पत्रकारों पर लगातार फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जिसमें सबसे पहले तीन पत्रकारों पर मामला दर्ज किया गया उसके बाद रवि परिहार और अखिलेश राज पर फर्जी 307 का मामला दर्ज कर लिया गया। तथा टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र के बीरेंद्र तिवारी पर एवं रानीपुर के पत्रकार असगर अली पर साजिशन फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। पत्रकारों पर एक के बाद एक लगातार दर्ज हो रहे मुकदमे से पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त बना हुआ है। तथा पत्रकारों के प्रकरण में बिना जांच के मामला पंजीकृत कर लिया गया। पत्रकारों ने मऊरानीपुर के पत्रकारों पर दर्ज हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर मुकदमा समाप्त किए जाने की मांग की। वहीं पत्रकारों ने कहा है अगर फर्जी मुकदमा खत्म नही हुआ तो अब होगी आर पार की लड़ाई ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष शशिकान्त तिवारी,मिलन परिहार ,राघवेंद्र सेंगर,प्रदीप शर्मा,राजेन्द्र बुंदेला,रिंकू यादव,सुरेंद्र तिवारी,राजकुमार तिवारी,राजकुमार मिश्रा,कृष्ण कान्त पाठक,मुबीन खान,कृष्ण कुमार,मानवेन्द्र यादव आदि पत्रकार मौजूद रहे।