*स्वामी लक्ष्मणआनंद सरस्वती को हिन्दू संगठनों ने दी श्रद्धांजलि :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
स्वामी लक्ष्मणआनंद सरस्वती को हिन्दू संगठनों ने श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा किये गए कार्यों को बताया गया। विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल द्वारा उरई नगर के कांशीराम कलौनी में तथा कदौरा प्रखंड में वा कालपी नगर व जालौन नगर में पूज्य स्वामी लक्ष्मणआनंद सरस्वती श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मौजूद सभी लोगों ने पूज्य स्वामी लक्ष्मणआनंद सरस्वती के चित्र पर तिलक लगाया व उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके द्वारा किये गए कार्यों को बताया। इस दौरान डॉ भास्कर अबस्थी, मोनू पंडित जिला संयोजक बजरंगदल के साथ साथ अभिषेक गांगुलि, विकास राय, मोनू भईया,अमित द्विवेदी, मोहित पचौरी, प्रशुन ठाकुर, जितेंद्र शुक्ला,अभिषेक प्रजापति,अखिलेश द्विवेदी, प्रिंस वर्मा एवं कालपी नगर से दीपक शर्मा जिला सह संयोजक बजरंदल,जगत यादव,हर्ष विश्नोई,वा जालौन नगर से रोहित पाटकार, सुलखान यादव वा कदौरा प्रखंड संयोजक सोनू दुवे कुलदीप यादव आदि मौजूद रहे।