झाँसी। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) के चेयरमैन सेवानिवृत्त मेजर जनरल एल के गुप्ता ने राष्ट्रीय पर्यटन पुरूस्कार से सम्मानित जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं होटल द मार्वलस के जनरल मैनेजर प्रदीप कुमार तिवारी को नीलकमल माहेश्वरी की संस्तुति पर इंटैक का सदस्य मनोनीत किया। वर्तमान में इंटैक वर्ष 1984 से पूरे भारत में 206 चैप्टर्स के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक विरासत के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्राचीन विरासतों को संरक्षित करने का काम कर रहा है। प्रदीप तिवारी ने बताया कि झांसी को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।
रिपोर्ट-=आयुष साहू