• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चिरगांव खुर्द में बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला युवा क्रिकेट क्लब पूछ एवं बजरंग क्रिकेट क्लब चिरगांव खुर्द के बीच संपन्न।।

चिरगांव खुर्द में बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला युवा क्रिकेट क्लब पूछ एवं बजरंग क्रिकेट क्लब चिरगांव खुर्द के बीच संपन्न।।

 

 

समथर (झांसी) – समथर थाना क्षेत्र के ग्राम चिरगांव खुर्द में बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला युवा क्रिकेट क्लब पूछ एवं बजरंग क्रिकेट क्लब चिरगांव खुर्द के बीच संपन्न हुआ जिसमें पूंछ की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया । टॉस जीतकर चिरगांव खुर्द की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर के फाइनल मुकाबला मैच में 14 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । वही जवाब में उतरी पूछ की टीम ने 13 ओवर में 120 रन बनाकर 3 ओवर शेष रहते मुकाबला जीत लिया । पूछ टीम के खिलाड़ी भोला यादव को मैन ऑफ द मैच एवं कल्लू पठान को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया । आयोजक कमेटी की ओर से विजेता एवं उपविजेता टीम को उत्तम कुमार वर्मा ने शील्ड एवं पुरस्कार वितरित किए । इस अवसर पर कौशल किशोर सिंह गुर्जर , मंडल अध्यक्ष भा ज पा अवधेश अग्रवाल, बल्लूसेठ पूर्व पार्षद,जिला महामंत्री भा ज पा युबा मोर्चा भरत राजपूत, जिला मंत्री लालता प्रसाद पांचाल, ग्याप्रसाद अहिरबार, मंण्डल उपाध्यक्ष भा,ज,पा, सुखवासी कुशवाहा , नीलेश कुशबाहा पूर्व प्रधान, प्रमोद तिबारी, बालजी गुर्जर मुखिया गुर्जर, शिशुपाल सिंह गुर्जर , अतबलसिंह यादव, बीर सिंह यादव, चन्द्रशेखर साहू ,प्रभु दयाल वर्मा, कमल सिंह श्रीबास ,प्रशांत खरे, श्याम किशोर अहिरबार अमनगुर्जर,ईसूतिबारी, जीतूबर्मा , दिब्यांस साहू, गोलूबर्मा,अमन बर्मा पंकजकुशबाहा, शैलेन्द्र श्रीबास, सुरेन्द्र बर्मा, ओमजी पाल,आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- यशपाल सिंह समथर

Jhansidarshan.in