• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*तमंचा के साथ पच्चीस हजार का ईनामी गैंगस्टर चढ़ा एट पुलिस के हत्थे :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*

*तमंचा के साथ पच्चीस हजार का ईनामी गैंगस्टर चढ़ा एट पुलिस के हत्थे :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*

उरई (जालौन) एट पुलिस द्वारा शातिर इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए शातिर अपराधी अंतर्जनपदीय निवासी है जिसका नाम दिग्विजय उर्फ जीतू पुत्र श्री राम दोहरे निवासी ग्राम सदुआपुरा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात है शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने अपने आवास पर किया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शातिर अपराधी दिग्विजय पर रामपुरा में थाना में गैंगस्टर एक्ट तहत पहले कार्रवाई हुई थी रामपुरा तथा एट थाने में भी इसके ऊपर दो बार कार्रवाई हो चुकी अपराधी पर तीन पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं पुलिस अधीक्षक ने गरिफ्तार करने वाली टीम को 10000 रुपए का नगद इनाम भी दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में अरुण कुमार तिवारी थानाध्यक्ष एट, उ० नि० सर्वेश कुमार एट , का० नीतू सिंह, का० उमेश कुमार, का० चालक प्रदीप कुमार शामिल रहे।

Jhansidarshan.in

You missed