रोमांचक क्रकेट मैच मुकाबले में बिरौना ने जीता फाईनल मुकाबला।।रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
श्री झारखंड सरकार क्रिकेट क्लब गुढा द्वारा आयोजित विशाल बुड्स बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2020के फाइनल मुकाबले में आज जय अंजनी मां क्रिकेट क्लब बिरौना ने बेहद रोमांचक मुकाबले में नृसिंह क्रिकेट क्लब सिमरधा को दी शिकस्त टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमरधा टीम ने निर्धारित 16ओवर मे 8विकेट पर अतिरिक्त 18 रनों की मदद के साथ112रन बनाए जबाब में उतरी बिरौना की टीम ने 15.5 ओवर मे 9 विकेट पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया एक समय जब बिरौना टीम 40 रन पर 6विकेट खो चुकी तब खिलाड़ी मुकेश ने 17 गेदों मे 2 छक्कों की मदद से 38 रनों का योगदान देकर मैच का पलडा पलटकर अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया और मेन आफ द मैच बने मैन ऑफ द सीरीज महेन्द्र रहे सिमरधा टीम की तरफ से साउद्दीन ने सबसे ज्यादा 27 रनों का योगदान दिया बिजयी टीम को समापन कर्ता ठाकुर अरविन्द सिंह उर्फ सियावर दादा मारकुआ ने शील्ड प्रदान की उद्घाटन कर्ता जसरथ श्रीवास पूर्व प्रधान गुढा रहे इस मौके पर आयोजक चन्दभान सिंह परमार गुढा भोले राजा परमार रविराज सिंह बब्बू सिंह बुन्देला प्रिंस राजां परमार ब्रजेश श्रीवास रामलखन पाँचाल नाथूराम आर्य मारकुआ शैलेश सिंह मारकुआ सहित भारी सँख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।