• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सीपरी थाना क्षेत्र में 12 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 63000 रुपया बरामद-=रिपोर्ट-=विनोद दोहरे

झाँसी l सीपरी बाजार थाना छेत्र में नाल लेकर जुआ खिलबाया जा रहा था l सीपरी बाजार पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि नाल लेकर सीपरी भोजला में जुआ खिलबया जा रहा है l एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छापा मारा जहां पर पुलिस को बारह जुआरी जुआ खिलते हुये पाय गये इनके पास से तास की गड्डी ओर 63000 हज़ार रुपये बरामद हुये जिनको गिरफ्तार करके न्यायलय भेज जा चुका है l

Jhansidarshan.in