*गरौठा उपजिलाधिकारी ने अवैध बालू से भरे हुए ट्रैक्टर को पकड़ा खनिज माफियाओं में हड़कंप: रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। उपजिलाधिकारी गरौठा अशोक कुमार सिंह आज सुबह क्षेत्र में जा रहे थे। तभी उन्हें मढ़ा चंदपरा रोड पर एक आयशर टैक्टर अवैध बालू से भरा हुआ जा रहा था जिस पर उपजिलाधिकारी ने ट्रैक्टर को रोक लिया और कोतवाली गरौठा को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसआई रामेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल रावेंद्र सिंह विजयपाल राजीव सिंह मौके पर जा पहुंचे और अवैध बालू से भरे हुए ट्रैक्टर को कोतवाली गरौठा ले आए जहां माफियाओं के विरुद्ध खनिज अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। मौके से ट्रेक्टर ड्राइवर को भी पकड़ लिया गया। वहीं जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर द्वारा लखेरी नदी से बालू भरकर अवैध खनन किया जा रहा था। उप जिलाधिकारी की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।