• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बिग ब्रेकिंग न्यूज।। रंजिश के चलते दो युवकों को मरणासन्न अवस्था में।। रिपोर्ट, कृष्ण कुमार गरौठा

बिग ब्रेकिंग न्यूज।। रंजिश के चलते दो युवकों को मरणासन्न अवस्था में।। रिपोर्ट, कृष्ण कुमार गरौठा

ककरवई झांसी।।

तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम कचीर निवासी दो युवकों की ग्राम के ही व्यक्तियों ने रंजिश के चलते जगदेव पुत्र रतन सिंह और रामनाथ पुत्र ढ़ड़कोले यादव की मारपीट की। मारपीट करने वाले व्यक्ति ग्राम कचीर के बताए जा रहे हैं। नवनीत व जितेंद्र पुत्र केशवदास गोटी राम पुत्र जगमोहन नारायण सिंह पुत्र जगमोहन संदीप पुत्र देवीदीन बाबा पुत्र बृजकिशोर केशवदास पुत्र राम गोपाल इन सभी ने मिलकर के जगदेव को लाठी-डंडों से मारपीट की मारपीट से जगदेव को गंभीर चोटें आई परिजनों द्वारा घायल जगदेव को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा में लाया गया। डॉक्टरों ने उपचार करने के बाद घायल जगदेव की हालत गंभीर होने के कारण एंबुलेंस द्वारा झांसी रेफर कर दिया गया खबर लिखे जाने तक।।

*!!कृष्ण कुमार गरौठा!!*

Jhansidarshan.in