झाँसी l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर आसाराम पुत्र स्वर्गीय हरिदास निवासी हसारी थाना प्रेमनगर ने एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की गोवर्धन पूजा वाले दिन मेरे बच्चे का जन्मदिन था और घर पर जन्मदिन का प्रोग्राम चल रहा था l जिसमें धार्मिक भक्ति गीत पर बच्चे लोग उत्सव मना रहे थे वही पड़ोस के रहने वाले सोनू परिहार, रानू परिहार, नीरू परिहार, धीरेंद्र परिहार, जगदीश परिहार, वीरू परिहार, आदि उक्त सब लोगों ने मेरे घर पर आकर मारपीट और तोड़फोड़ की जिस पर पुलिस को सूचना देने पर हंड्रेड डायल पुलिस आई और चौकी में प्रार्थना पत्र दिया l बाद में तथाकथित एक नेता के कहने पर उनके एक करीबी ने मुझे फोन करके रोड पर बुलाया और मेरे ऊपर मिट्टी का तेल डाला और मुझे जलाने की कोशिश की l बगल में रायकवार समाज के लोग हैं उनके साथ भी गाली गलौज की एवं जान से मारने की धमकी दी l वर्तमान समय में मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसमें अन्य अपराधिक किस्म के लोग भी शामिल हैं और उनका पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस के पास है l बताया गया है कि तथाकथित नेता के सहयोगी ने जो कि उपरोक्त मेरे साथ मारपीट करने वाले व्यक्तियों के रिश्तेदार हैं उन्होंने समझौते के लिए मुझे संबंधित नेता के घर पर बुलाया एवं वहां पर भी मुझे धमकी दी गई और कहा गया कि तेरे घर की तोड़फोड़ कर देंगे l महोदय जी उपरोक्त अभियुक्त अपराधिक किस्म के हैं जो कि आने-जाने वाली लड़कियों को भी छेड़खानी करते रहते हैं और इसके कारण ही मैंने कैमरे लगाए तब मुझसे कहा गया कि यह कैमरे हटाओ वही वीरू परिहार आज मेरे घर आया और कहने लगा कि मैं तुझे गोली मारेंगे तेरे को छलनी कर देंगे हमारी पहुंच बहुत ऊंची तक है l यही दरकरार आज आसाराम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बताया एवं पुलिस द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है और न्याय की गुहार लगाई l