• Tue. Apr 30th, 2024

सकरार झांसी बड़े धूमधाम से मनायी गयी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती वल्लभ भाई पटेल की जयंती – रिपोर्ट मोहनलाल भारती सकरार

सकरार झांसी

बड़े धूमधाम से मनायी गयी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती वल्लभ भाई पटेल की जयंती – रिपोर्ट मोहनलाल भारती सकरार

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

उत्कृष्ट मॉडल प्राथमिक विद्यालय लुहारी अंग्रेजी माध्यम विकासखंड बंगरा झांसी में आज पूर्ण गरिमा के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। सबसे पहले प्रातः 8:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बच्चे राष्ट्रीय एकता से संबंधित नारे लगा रहे थे । प्रातः 9:00 सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बच्चों ने अपना सम्मान प्रकट किया।इस अवसर पर स्वतंत्र भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के निर्वाण दिवस पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी गई। प्रधानाध्यापिका श्रीमती मनुजा द्विवेदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन की घटनाओं से बच्चों को परिचित कराया। उन्हें लौह पुरुष एवं सरदार की उपाधि किस लिए दी गई इस बारे में विस्तार से बताया । कक्षा 4 एवं 5 के बच्चों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।
राष्ट्रीय एकता दिवस के परिप्रेक्ष्य
में विद्यालय के बच्चों ने रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ लगाई और पोस्टर प्रतियोगिता तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई ।अंत में मिष्ठान वितरण के साथ समारोह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा, श्रीमती सुनीता, श्रीमती सत्यवती, श्रीमती कल्पना, श्रीमती सीमा, श्रीमती हेमलता पटेल तथा श्री सुरेंद्र कुमार एवं ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी लोगों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

प्राथमिक विद्यालय लुहारी में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतीक लोहपुरुष भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई एवं वक्ताओं द्वारा उनके जीवन एवं भारत के योगदान पर प्रकाश डाला गया ।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ, प्रभात फेरी, दौड़ प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता ,चित्रकला प्रतियोगिता ,विद्यालय में आयोजित की गई ।दौड़ प्रतियोगिता में संदीप, सुभाष ,भूपेन्द्र ,मीना ,अंकिता एवं रंगोली प्रतियोगिता में मुस्कान अहिरवार, मुस्कान सेन, रीना ,वंदना ने रंगोली में प्रथम स्थान पाया ।इस अवसर पर हेमलता दोहरे ,प्रियंका राय ,प्रभु दयाल कुशवाहा ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष नंदलाल ,हरिओम, संदीप आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *