• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी मीडिया क्लब का हुआ विस्तार, आशीष को प्रदेश तो विष्णु, बृजेश को मिला बुन्देलखण्ड का प्रभार:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी। पत्रकारों हितों के लिए लगातार संघर्षरत झांसी मीडिया क्लब की आवाज को प्रदेश स्तर पर बुलन्द करने के लिए सोमवार को संगठन का विस्तार किया गया। पत्रकार भवन में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश व बुन्देलखण्ड स्तर पर पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया।


सोमवार को पत्रकार भवन में झांसी मीडिया क्लब की बैठक अध्यक्ष मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। वही संरक्षक मण्डल व क्लब के सदस्यों की सर्वसम्मति से प्रदेश स्तर पर वरिष्ठ पत्रकार असद खान को प्रदेश अध्यक्ष, आशीष दुबे को प्रदेश उपाध्यक्ष, रवि शर्मा को प्रदेश महामंत्री, वसीम शेख को प्रदेश संगठन मंत्री व बुन्देलखण्ड स्तर पर वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त ठाकुर को बुन्देलखण्ड अध्यक्ष, विष्णु दुबे को बुन्देलखण्ड महामंत्री, रविशंकर सेठी को बुन्देलखण्ड उपाध्यक्ष व बृजेश साहू को बुन्देलखण्ड संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। ईलाइट चौराहे पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का जोरदार आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। वही एक दूसरे को मिष्ठान वितरित कर बधाईयां दी गई।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार पं. रामगोपाल शर्मा, सूरज सिंह यादव, पीएन दुबे, नवल किशोर शर्मा, दीपचन्द चौबे, पवन गुप्ता तूफान, इमरान खान, रोहित झा, मनोज तिवारी, तौशीफ कुरैशी, अमरजीत सिंह, रानू साहू, विजय कुशवाहा, प्रभात साहनी, अख्तर खान, कुलदीप अवस्थी, भरत कुलश्रेष्ठ, अतुल वर्मा, मनीष अली, पंकज भारती, अरूण वर्मा, अंसार खान, मो. इदरीश खान, आफरीन खान, प्रमेन्द्र सिंह, राशिद खान, रवि साहू, सचिन मोर्या, राहुल कोष्टा, आयुष साहू, नीरज साहू, एस शिवहरे, उमेश शर्मा, मनमोहन मनु, असलम खान आदि पत्रकार मौजूद रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू व सभी का आभार मुकेश त्रिपाठी ने व्यक्त किया।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed