पूछ यूपी डायल हंड्रेड के साथ की मारपीट व गाली-गलौज का मामला रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सबिता
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
पूछ ग्राम फतेहपुर स्टेट में एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें पीआरबी को सूचना मिली जब पीआरवी सूचना पर पहुंची तो आरोपी युवक ने पीआरबी के ऊपर ही हमला कर दिया बताते चलें की ग्राम फतेहपुर स्टेट निवासी रघुनाथ सिंह पुत्र अवध विहारी ने यूपी डायल 100 को सूचना दी कि भारत सिंह शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है सूचना पर पहुंचे पीआरवी के कांस्टेबल अनिल कुमार के साथ आरोपी युवक भारत सिंह गाली गलौज एवं मारपीट परामदा हो गया पीआरवी की लिखित सूचना पर स्थानीय थाना पूछ में भारत सिंह एवं उसके चाचा समेत अन्य परिजनों पर धारा 332 353 504 506 323 के तहत मामला पंजीकृत किया गया l