ग्रामीण एडीटर अवध विहारी
पूँछ पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन एवं लोक सभा चुनाव के चलते जारी है पूरे जिले में सघन चैकिंग अभियान
जिस क्रम में थानाध्यक्ष पूँछ अवध नारायण पांडेय द्वारा टीम गठित कर लगातार चेकिंग करने के दिशा निर्देश जारी किए जिसमे उपनिरिक्षक मुज्जमिल हुसैन द्वारा सुबह करीब 5 बजे पनारी रोड पुलिस को देख कर भाग रहे एक व्यक्ति को देशी शराब ठेके के समीप दौड़ कर पकड़ लिया तलासी में व्यक्ति के पास से एक देशी तमंचा 315 समेत दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए पूँछ तांछ में उसने अपना नाम रामौतार उर्फ लला पुत्र प्रभु दयाल निवासी ग्राम पनारी थाना पूँछ बताया गिरफ्त में आया अभियुक्त थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर एवं टॉप 10 अपराधी है जिसपर कई अन्य थानों में दर्जनों मामले दर्ज है उक्त आरोपी पर शास्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया इसदौरान उपनिरिक्षक मुज्जमिल हुसैन , हे0 कोमल सिंह, सहित संदीप मौर्या, नरेश पटेल आदि पुलिस बल मौजूद रहा