• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चार गायो को मौत:रिपोर्ट-=दयाशंकर साहू, नरेन्द्र कुमार सविता

ग्रामीण एडीटर अबध विहारी
पूँछ। थानाक्षेत्र पूँछ के ग्राम सेरसा में खेत से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से चार गायो की मौत हो गयी। जिसकी बजह से कृषक खेत के समीप जाने से डर रहे है और खेती में नुकसान हो रहा है।
ग्राम सेरसा के धनसिंह ने ग्राम के ही एक खेत को जोत पर ले रखा है जिसमे उसने मेंथा की फसल की है। जानकारी देते हुए धनसिंह ने बताया कि उसी खेत से 11000 की बिधुत लाइन निकली हुई है जिसे दो दिन पूर्व विभागीय कर्मचारियों द्वारा लाइन का कनेक्शन काट दिया था। पूरी तरह से ढीले तार कृषक की मेड एवं खेत की जमीन को तक छू जाते है। लाइन काटने के बाद लाइन तारो को टाइट किये वगैर विधुत का कनेक्शन जोड़ दिया गया तभी खेत मे चारा चार रही गाय को अचानक करेंट लगा तो वही मौजूद अन्य गाय भी गाय के संपर्क में आकर विधुत करेंट से झुलस गई जिसमे मौके पर ही चार गायो की मौत हो गई। ग्राम के लोगो द्वारा जब इस संदर्भ में विधुत जे ई समथर से बात की तो विभाग द्वारा कोई कार्यवाही सुनिश्चित नही की गई। जबकि ग्रामीणों का मानना है कि उक्त एच टी लाइन कभी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है समस्त ग्रामवासियों ने उक्त तारो को बदल कर ऊँचा करने की मांग की है।

 

Desk Editor- Ayush Sahu

Jhansidarshan.in