• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हाईटेंशन तार टूटने से फसल में लगी आग;रिपोर्ट-अवध बिहारी

झाँसीदर्शन न्यूज़

 

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

टहरौली (झांसी) टहरौली विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गाता में 11000 विद्युत के०वी० की चपेट में आने से किसान की कछवारी में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया तथा आनन-फानन में इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गई जिसमें सप्लाई को तुरंत बंद करा दिया गया है। ग्रामीणों ने अपने अपने घरों से पानी के भरे बर्तन लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े जिसमें बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि झला फीडर से संबंधित गाता गांव में आए दिन तार टूटने का सिलसिला नाम नहीं ले रहा, तथा इसकी शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दी गई है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ 11000 विद्युत केवी की लाइन बस्ती के पास से होकर गुजरती है इसके अलावा कई मकानों के ऊपर से ताल निकले हैं जिससे बाशिंदों के अंदर भय का वातावरण बना रहता है। इससे पहले कई मवेशी विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से अपनी जान गवा चुके हैं बता दें कि इससे पूर्व समाचार पत्रों के माध्यम से विद्युत विभाग एवं आला अधिकारियों को इस संदर्भ में अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक इनके द्वारा मामले को कोई गंभीरता से नहीं लिया गया देखना यह है विद्युत विभाग किस बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जल्द से जल्द विद्युत लाइन का नवीनीकरण नहीं हुआ तो तहसील मुख्यालय पर हम सभी ग्रामवासी विद्युत विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता कई बर्षों से तहसील मुख्यालय टहरौली पर फायर स्टेशन बनाये जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसपर शाशन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई।
जब भी गर्मियों के माह में इस क्षेत्र आगजनी की घटना होती है और गरौठा, मऊरानीपुर या झांसी से जब तक दमकल की गाड़ी आती है तब तक बहुत नुकसान हो चुका होता है।

Jhansidarshan.in