टोड़ी फतेहपुर(झाँसी)पीएनबी बैंक में कर रहे हैं कर्मचारी अपनी मनमानी लोग काफी परेशान लंबी लगी हुई है कतारें लोग इधर-उधर भटक रहे हैं दलालों से अपने काम करवाना पड़ रहा है लोगों को क्योंकि लोग जो अपना पैसा बैंक में जमा किए हुए भी हैं तो उनको अपना पैसा भी निकालने में दिक्कत हो रही है और दलालों का सहारा लेना पड़ रहा है तोड़ी फतेहपुर पीएनबी बैंक में दलालों का है खासा बोल वाला बैंक कर्मचारी नहीं करते काम अगर आम आदमी उनसे बात करता है तो सीधा बात नहीं करते जनता से क्योंकि उन्हें दलाल चाहिए दलाल ही उनका काम करवा पाते हैं बगैर दलाल के बैंक कर्मचारी कोई काम नहीं करते जहां पर लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन इस पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया लोगों का है बुरा हाल अगर यहां पर महिलाएं भी काम के लिए जाएं सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक बैठना पड़ता है और उन्हें निराशा ही हाथ लगती है और निराश होकर घर वापस लौटना पड़ता है शाखा प्रबंधक बगैर दलालों के नहीं करते हैं कोई काम