• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एक दर्जन दबोचे, आठ पकड़े, चार मौके से छोड़े, और फिर कुछ हुआ ऐसा कि नगर में बन गया चर्चा का विषय:रि:एडिटर-धीरेन्द्र रायकवार

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
उत्तर प्रदेश सरकार के दावों को पलीता लगाता पुलिस विभाग —
एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश में शांति व्यवस्था लाॅ आर्डर को मेंटेन करने के दावे ठोक रही है। लेकिन जिलों पर बैठे लापरवाह पुलिस अफसर कानून व्यवस्था को अपनी सुविधा के हिसाब से चला रहे हैं। और उत्तर प्रदेश शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र का है यह हाल—–
कुछ ऐसे ही हालात हैं। हमारे झांसी जनपद के थाना मोठ क्षेत्र का, जहां पर पुलिस ने एक अभियान चलाया जिसमें जुआरियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापे मारे, लेकिन यह छापेमारी की कार्रवाई कितनी कार गुजार गुजरी इसकी एक तस्वीर हम आपको दिखाएंगे जो आपको हैरान कर देने वाली है।
पुलिस विभाग का अभियान या फिर जेब खर्चा——
आपको बता दें कि अभियान तो चलाया गया। शासन की मंशानुसार कार्य दर्शाने की कोशिश भी की गई। या फिर शासन द्वारा निर्देशित अभियान पर कार्य नहीं किया गया। या फिर यूं मान लीजिए कि अभियान के तहत सिर्फ और सिर्फ अपनी जेब भरने के लिए  अभियान चलाया गया गया। कुछ ऐसा ही हुआ है। थाना मोठ क्षेत्र में आपको बता दें कि बीते दिन पकड़े
गए जुए के मामले को भले ही पुलिस किसी प्रकार तोड़ मरोड़कर बताने का प्रयास कर रही हो। और कागजों में खानापूर्ति करती नजर आ रही हो। लेकिन जिसकी हकीकत कुछ और ही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगाते आधा दर्जन से अधिक लोगों को दबोचा था। जहां से पुलिस ने 52 अदद ताश के पत्तों से जुआ खेलते 2 हजार 60 रुपये और मालफड़ से 8 हजार 40 रुपये बरामद कर लिए थे। मुखबिर की सूचना मिली की खजांची मार्केट के पास एक जगह दर्शाई गई है। लेकिन क्या बाकई में वहां जुआ खिल रहा था तो हम आपको बता दें यह जुआ नगर में एक बहुचर्चित बगिया में खिल रहा था। जहाँ हारजीत की बाजी लगाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते पुलिस ने  एक दर्जन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था जिन में सिर्फ 8 लोगों को ही नाम दर्शाया गया है बाकी क्या लोगों को मौके से ही आखिर कैसे चलता कर दिया। पुलिस ने जुआ खेलते वक्त गिरफ्तार कर लिया था। जिनके पास से 10 हजार 100 रुपये बरामद हुए थे। 
जुए की खबर सोशल मीडिया और न्यूज़पेपर में  प्रकाशित होते ही नगर में पकड़ा गया जुआ बना चर्चा का विषय—— 
वहीं खबर जैसे ही मीडिया और न्यूज़ पेपर में प्रकाशित हुई कि मौके से सिर्फ 10 हजार सौ रूपये बरामद हुए हैं। तो नगर में चर्चा का विषय बन गया। पकड़े हुए लोगों ने बताया कि वहां पर तो सिर्फ 8 लोग ही जुआ खेलते क्यों दर्शाए गए हैं। वहां पर चार लोग और थे। जिन्हें नहीं दर्शाया गया है। उसके बाद जब हमारी झांसी दर्शन न्यूज़ की टीम ने पूरी जांच पड़ताल की तो पता चला कि नगर के चार बहुचर्चित लोग भी वहां पर बड़े पैमाने पर जुए के फड़ पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए दाव लगा रहे थे। लेकिन उन्हें पकड़ा तो गया, लेकिन मौके पर ही एक ? के तहत उन्हें चलता कर दिया गया। बात अभी यहीं खत्म नहीं हुई थी। पकड़े हुए लोग जो कि थाने लाए गए थे, उन्हें भी ? के तहत थाने से मुचलका भरकर चलता कर दिया गया। लेकिन नगर में चर्चा का विषय जब बढ़ा जब लोगों को पता चला कि मौके पर मात्र 10 हजार सौ रूपये ही बरामद हुए है।
वहां पर मौजूद लोगों ने खोला पुलिस का राज——-
जबकि वहां पर मौजूद लोगों ने बताया वहां से एक मोटी रकम बरामद की गई है। जबकि वहां पर से बरामद की गई एक मोटी रकम कहां गई। पकड़े हुए लोगों ने बताया कि वहां पर नगर के बहुचर्चित लोग जुआ फड़ पर जुआ खेल रहे थे। जहां पर मौके से एक मोटी रकम बरामद हुई है। जिसकी पूर्ण पुष्टि के तहत कितना रुपए बरामद हुआ है। झांसी दर्शन न्यूज़ टीम के पास मौजूद है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसे में एक बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि शासन की मंशा नुसार पुलिस कार्य तो करती है। और ऐसे अवैध जुआ आदि पर कार्रवाई भी करती है। लेकिन उस कार्रवाई में क्या-क्या खेल होते हैं। यह आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी कुछ यही हुआ है। मोंठ के खजांची मार्केट के पास से दर्शाये गए पकड़े हुए में, जब कि यह हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि आखिर जुआ पकड़ा कहां से हैं।  पकड़े हुए जुए के मामले में जहां से पुलिस ने इतनी मोटी रकम जामा तलाशी और जुआ फड़ से बरामद की है। अगर आपको पता चल जाए तो आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर यह कैसा खेल है। आपको बता दें कि जितनी धनराशि दर्शाई जा रही है लगभग उसकी कई गुना अधिक धनराशि मौके से बरामद हुई है।
Jhansidarshan.in