दीपावली के दूसरे दिन इस कस्बे के लोग भंडारा कराते हैं इन श्रद्धालुओं का, कारण यह रहा…:रिपोर्ट- दयाशंकर एवं नरेंद्र कुमार सविता
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
झांसी l पूछ
भंडारे में छक कर किया भोजन l
गायत्री माता मंदिर प्रांगण में रतनगढ़ यात्रियों के लिए सप्तमी वार उक्त स्थान पर रतनगढ़ यात्रीयो का स्वागत एवं सत्कार किया जाता है, जिसमें कस्बा पूछ के संभ्रांत नागरिक एवं प्रबुद्ध जन विशेष भाग लेकर के कार्यक्रम को सुनियोजित तरीके से संपन्न करते हैं l ज्ञात है की हर वर्ष दीपावली के अगले दिन परमा से रतनगढ देवी मां के मंदिर जाने वाले यात्रियों की एक काफी भीड़ कस्बा पूछ से वाहनो एवं पैदल मार्ग से निकलते हैं, जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस स्टैंड के समीप मां गायत्री माता के प्रांगण में रतनगढ़ यात्रियों के स्वागत के लिए नाश्ते में हलवे एवं चना के साथ भंडारे में भोजन एवं चाय पानी की व्यवस्था की गई l जिसमें सुबह करीब 8:00 बजे से शुरू हुआ भंडारा देर रात्रि तक जारी था आयोजकों द्वारा यात्रा के लिए जा रहे यात्रियों को नमन वंदन कर भोजन के लिए आमंत्रित किया जा रहा था l
इसके साथ ही स्थानीय थाना इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी ने उप निरीक्षक मुजम्मिल हुसैन समेत पुलिस बल को कार्यक्रम स्थल पर तैनात कर व्यवस्था को और भी मजबूत बनाया l कार्यक्रम में प्रतिवर्ष हजारों यात्रियों को भोजन कराया जाता है जिसमें कस्बे के नवयुवक एवं प्रबुद्ध जनों समेत व्यापारियो एवं स्थानीय पुलिस का विशेष सहयोग प्राप्त होता है l