• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पल भर में छिन गई गरीब परिवारों की रोजी-रोटी हजारों परिवार हो जाएंगे दाने दाने को मोहताज:रिपोर्ट-मुबीन खान ,

गरौठा झांसी

पल भर में छिन गई गरीब परिवारों की रोजी-रोटी हजारों परिवार हो जाएंगे दाने दाने को मोहताज रिपोर्ट ,,मुबीन खान गरौठा ,,

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

नगर के कुछ गरीब लोग कजली तलैया पर लकड़ी एव टीन टपर के खोखे रख कर अपने रोजमर्रा की रोटी का जुगाड़ करते थे नगर पंचायत गरौठा के माफियाओं की नजर वर्षों से खाली पड़ी भूमि पर लगी हुई थी नगर पंचायत गरौठा में एक प्रस्ताव डालकर तलैया के सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों का एस्टीमेट तैयार किया गया इसी बहाने 25/30 वर्षों से जमे बेहद गरीब तबके के लोग जिनमें चूड़ी बिंदी प्रेस मिठाई टेलर नाई ताला चाबी पनवाड़ी सब्जी फल आदि का काम करने वाले लोग थे बुधवार समय दिन के 3:00 बजे तक सब ठीक था अचानक लाउडस्पीकर से नगर पंचायत द्वारा ऐलान किया गया कि अपनी-अपनी दुकानें समेट लीजिए अन्यथा 4:00 बजे बुलडोजर चल जाएगा लोग चुनकर सकते में आ गए इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते नगर पंचायत के द्वारा आया सिंदूरी रंग का महाबली का पंजा सब की दुकानों पर जा धमका लोग घबराकर दुकानों से बाहर निकले जैसे-तैसे उन्होंने अपनी दुकानों का सामान छोड़ जान बचाकर भागे तथा पीछे मुड़कर देखा तो खाकी वर्दी में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था बेबस लोग मूकदर्शक बने देखते रहे उनकी आंखों के सामने उनकी बरसों से बनी दुकाने धराशाई कर दी गयी जिसमें दशरथ नाई पंकज सिजारिया बाबू खां हल्के राईन महेश नगरिया शरीफ टेलर वीरेंद्र गिरी पान वाले मनसा धोबी नबी सब्जी वाले झल्लू गोस्वामी अजमेरी खा भरत कासिम खा चंदू राइन कालका कोरी आदि के साथ उनके बच्चे पत्नियां बिलख बिलख कर रोते चिल्लाते रहे लेकिन नगर पंचायत के माफियाओं का दिल नहीं पसीजा तथा उनके मुंह से रोटी का निवाला छीन लिया

वहीं सड़क के उस तरफ निशीकांत सोहन सेठ आनंद गुप्ता विष्णु पांडे दिनेश भाटिया अजय चऊदा आदि लोगों का कहना था कि उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई ना ही उनके नगर पंचायत की भूमि पर कोई अतिक्रमण किया फिर भी ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की नियत से उनके चबूतरे एव धूप बारिश से बचाव के लिए दुकान के बाहर लगे टीन टप्पर को तोड़ दिया गया

गौरतलब है कि नगर पंचायत के ठीक बीच में स्थित कजली तलैया का कुल दर्ज कागजात भूमि संख्या 701/702 रखवा 0.2230 हेक्टेयर है उक्त भूमि पर मुस्लिम बंधु कब्रिस्तान भी बता रहे हैं बरसों से नगर पंचायत द्वारा इसमें समूचे नगर का पूरा कूड़ा कचरा डंप कर पाटने की कोशिश की गई स्थानीय नागरिकों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो फिर दूसरा खेल खेला गया तथा सुंदरीकरण के नाम पर लगभग डेढ़ करोड़ का स्टीमेट तैयार किया गया लेकिन बरसों से वहां अाजीबका चला रहे गरीबों को कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना उनकी रोजी-रोटी को छीन लिया गया

लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत की बेशकीमती जमीन पर मिलीभगत से बेहद गरीब लोगों को इसलिए भगा दिया गया क्योंकि वहां पर कुछ दबंग किस्म के व्यक्तियों को कब्जा दिलाया जाना है वहीं नगर में कई चौराहों पर जबरदस्त अतिक्रमण होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गईइस संबंध में

उपजिलाधिकारी गरौठा बृजेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में अभी आया है संबंधित अधिकारियों से दुकानदारों के दस्तावेज मांगे गए हैं जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत गरोठा को लोगों की आजीविका उजाड़ने से पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गरौठा आशीष राय का कहना था कि सभी दुकानरों को 15 दिन पूर्व नोटिस निर्गत कर दिया था फिर भी कब्जेदारो ने अपना कब्जा नहीं हटाया विवश होकर कार्रवाई करनी पड़ी फिलहाल नगर पंचायत की कार्यवाही से गरीब लोगों में आक्रोश है तथा लोगों ने कानूनी कार्रवाई की बात कही क्योंकि यह बहुत ही गरीब लोग हैं जो अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए मात्र दो-तीन सौ रुपए के लिए दिन भर बैठे रहते हैं तब जाकर अपने बच्चों का और अपना पेट भरते हैं शासन को पहले उनके लिए कुछ व्यवस्था करनी चाहिए थी नहीं तो उनका क्या होगा क्या यह लोग ऐसे ही भूखो मरेंगे क्या गरीब का कोई नहीं होता छोटी मोटी दुकानें लगाकर अपना और अपने परिवार का पेट भरने वाले गरीब परिवार के लोगों से उनका रोजी-रोटी का सहारा छीन लिया गया

Jhansidarshan.in