• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पिकअप पलटी दो जानवरों की मौत,मामला संदिग्ध पुलिस ने दफनाया:रिपोर्टर-दया शंकर साहू

पूछ झांसी 26 सितंबर आज गुरुवार शाम 4:30 बजे करीब एक पिक अप गाड़ी के पलट जाने से उसने लदी दो भैंस एक पढ़िया मे से एक भैंस एक पड़िया की मौत हो गई l जबकि एक भैंस घायल को एक ग्रामीण के सुपुर्दगी में दे दिया गया l मृत पशुओं को पुलिस ने गड्ढे में दफना दिया प्राप्त विवरण के अनुसार महिंद्रा पिकअप नंबर up93 बीटी 1459 जो भैंस लादकर कानपुर जा रही थी की ग्राम सेसा के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने से पलट गई जिसमें दो पशुओं की मौत हो गई l मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पशुओं का पोस्टमार्टम कराने के बाद पशुओं को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया मामला संदिग्ध होने पर अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि पुलिस ने गाड़ी सहित चालक वा एक अन्य को मौके पर ही पकड़ कर थाने ले आई l इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी ने बताया है कि उक्त गाड़ी को सीज कर दिया गया दोनों पशुओं का पीएम कराने के बाद दफनाया गया एक भैंस को ग्रामीण के सुपुर्द किया गया जिसका उपचार किया जा रहा है इस संबंध में तीनों पशुओं के फोटो आदि बना लिए गए जिसमें जिसके द्वारा प्रमाणित करने पर कि उक्त पशु चोरी के है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसकी जांच जारी है l

Jhansidarshan.in