• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अग्रज विद्यालय अवैध कब्जा, अवैध कब्जा धारियों पर मेहरबान जिला प्रशासन, नही हुई कार्यवाही:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

झांसी लगातार प्रदेश की सरकार भूमाफिया पोर्टल के माध्यम से कार्रवाई के बड़े बड़े दावे ठोक रहे हैं। वहीं प्रदेश की वर्तमान सरकार भू माफियाओं पर कार्यवाही करने की पूर्ण रूप से कोशिश करती है। सरकार ने काफी हद तक कार्रवाई भी की है। लेकिन प्रदेश का प्रशासनिक अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच को पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं। कुछ ऐसे ही हालात हैं। हमारे उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद का जहां कि शायद प्रशासनिक अधिकारी भू माफियाओं पर मेहरबान है। भु माफिया सरकार की जमीनों पर अवैध कब्जा करके अपना कब्जा जमाए हुए।

मामला झांसी जिले के मोठ तहसील क्षेत्र के कस्बा मोंठ का ही है। जहां राधा देवी पत्नी दलबीर सिंह यादव निवासी ग्राम करौसा तहसील अकबरपुर जिला कानपुर देहात ने बेईमानी की नियत से 703 नं. 49 हेक्टेयर जमीन खरीदी व उसके आसपास खाली पड़ी सहकारी संघ के गोदाम व जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। और उसपर अवैध कब्जा जमाकर अपने संरक्षण में ले लिया। जिसकी खबर झांसी दर्शन न्यूज  पोर्टल के पत्रकार ने खबर को प्रकाशित किया था और जिसकी गहराई से जांच की और कुछ ऐसे दस्तावेज हाथ लगे जो पूरा विद्यालय अवैध तरीके से बनाकर दबंगई के दम पर अवैध रूप से संचालित हो रहा था। दस्तावेज हाथ लगते ही खबर पूरे दस्तावेजों सहित पुष्टि करके खबर को प्रकाशित किया गया। और खबर को संबन्धित विभाग ने संज्ञान में लेकर संबंधित उक्त विद्यालय के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया। जिससे बौखलाए अग्रज सरस्वती शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दलबीर सिंह यादव ने थाना परिसर के अंदर ही संबंधित न्यूज पोर्टल के पत्रकार को थाना परिसर के अंदर ही गाली गलौज करते हुए अपनी स्कॉर्पियो कार में अपहरण कर ले जाकर जंगल में जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसका वीडियो हमारे पीड़ित पत्रकार ने अपने मोबाइल में शूट कर लिया। उसके बाद उक्त वीडियो शूट के आधार पर संबंधित प्रधानाचार्य के खिलाफ मोठ थाना मे दफा 504 506 के तहत मामला भी पंजीकृत किया गया।
लेकिन अब तक सिर्फ और सिर्फ संबंधित अधिकारियों द्वारा उक्त जमीन के मामले को सिर्फ वॉलीबॉल मैच खेलने की बात हमारे पत्रकार साथी ने पहले ही अपनी खबर में प्रकाशित की थी। अब हम आपको बता दे आज फिर पुनः संबंधित अधिकारियों से बात की गई तो उक्त पूरे मामले पर संबंधित सहकारी संघ के अध्यक्ष महादेव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने एसडीएम मोठ को प्रार्थना पत्र दे दिया था। लेकिन अब तक उक्त जमीन की पैमाइश नहीं कराई है। वहीं एक बड़ा सवाल यह भी पैदा होता है। जब उक्त जमीन के खिलाफ संबंधित पत्रकार द्वारा खबर प्रकाशित की जाती है। और एक समाजसेवी द्वारा पूरी जमीन की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए पोर्टल पर शिकायत की जाती है तो वहीं उप जिला अधिकारी महोदय इस बात की पुष्टि करते हैं कि उक्त जमीन सहकारी संघ की है लेकिन जब कार्रवाई की बात उनके सामने आती है तब वह कहते हैं उक्त जमीन कैसे सहकारी संघ की है। यह एक बात सिर्फ वॉलीबॉल मैच की तरह नजर आ रही है जो सिर्फ एक दूसरे पाले में फेकने का काम किया जा रहा है।
वहीं आज पूरे इस मामले पर हमारे संवाददाता ने मोठ उप जिला अधिकारी अशोक कुमार चौधरी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उक्त पूरे मामले को मैंने संज्ञान में ले लिया है और उस पर 15 दिन के अंदर संबंधित आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा लोगों के खिलाफ भू माफिया घोषित कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Jhansidarshan.in