नगर में गणपति बप्पा के जयकारों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा:रिपोर्ट-मुबीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
नगर में आज गणेश विसर्जन के अवसर पर नगर में गणेश जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बच्चे महिलाएं पुरुष सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे भव्य शोभायात्रा में बच्चों के द्वारा जय गणेश देवा अगले बरस तू जल्दी आ गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया के जयकारों के साथ गरौठा कस्बा गूंज उठा गणेश चतुर्थी के मौके पर धूमधाम से गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है हर कोई गणेश की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है कस्बे की समितियों की ओर से विशाल शोभायात्रा गणेश विसर्जन किया गया शोभायात्रा में कई श्रद्धालुओं ने जमकर गणेश के जयकारे लगाए जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे भी शामिल रहे भक्त गणों ने डीजे की धुनों पर खूब थिरके और जमकर एक दूसरे पर गुलाल उड़ाया छोटे-छोटे बच्चों के जयकारों से नगर गूंज उठा भव्य शोभायात्रा मोहल्ला रामनगर से मेन बाजार बजरंग धर्मशाला से होते हुए लखेरी नदी पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा का गरौठा की लखेरी नदी में श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया इस मौके पर गरौठा कोतवाली पुलिस भारी संख्या में मौजूद रही l