गरौठा झांसी
डीआईजी झांसी सुभाष बघेल द्वारा गरीब व्यक्तियों को दी गई आर्थिक सहायता रिपोर्ट,, मुबीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
कस्बा गरौठा में आज डीआईजी झांसी की तरफ से गरीब व असहाय व्यक्तियों को सहायता दी गई जिसमें मोहल्ला रामनगर गरौठा निवासी रामसहाय कोरी व तहसील गरौठा के ग्राम बिरौना मे कल्लू यादव व श्रीमती कुसुम यादव को भी सहायता प्रदान की गई इस मौके पर कोतवाली गरौठा एसएसआई चित्र प्रकाश द्विवेदी कांस्टेबल रवि सैगर पवन यादव गाड़ी चालक वीर सिंह आदि कोतवाली स्टाफ द्वारा गरीब व्यक्तियों को सहायता राशि पहुंचाई गई जिसमे असहाय और गरीब व्यक्तियों के लिए वस्त्र कुर्ता पाजामा तोलिया फल व कुछ आर्थिक सहायता की गयी आर्थिक सहायता पाकर लाभार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा