एरच (झाँसी ) निकटवर्ती ग्राम बामौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामौर पर सखी परियोजना के तहत किशोरी बालिकाओं का एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें जिसमें ब्लाक के सात गाँवों की 62 किशोरियों को स्वस्थ रहने की जानकारी दी गयी झाँसी के कैथोलिक सेवा समाज के नाम के एन जी ओ के द्वारा आयोजित इस शिविर में प्रतिभागी किशोरियों को स्वास्थ्य स्वच्छता आस पास की साफ सफाई मौसमी बीमारियों से बचाव एवं संतुलित आहार की आदि के बारे में बिस्तार बताया गया एन जी ओ की कोर्डीनेटर सिस्टर अनम्मा ने बताया है कि इस शिविर का मूल उद्देश्य किशोरियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है चिकित्साधिकारी डा धीरेन्द्र गुप्ता ने बालिकाओं के स्वास्थकी जांच की एवं ए एन एम उर्मिला देवी द्वारा टीके लगाये गये!
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा के के राजपूत , कमलकांत, जिम्मी, रोहिनी, नेहा, फार्मसिस्ट श्याम किशोर वर्मा, एल टी अरूण कुमार, हरनाथ सिंह चौहान, दीपक त्रिपाठी, कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे !
रिपोर्टर – रमाकांत सोनी
EDIT BY – DHEERENDRA RAYKWAR