भाजपा बूथ कमेटी की बैठक
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार रिपोर्ट-रमाकांत सोनी
एरच (झाँसी ) आज दिनेश झा के आवास पर बूथ कमेटी को मजबूत बनाने के लिए आज भाजपा पार्टी के मंडलाध्यक्ष दर्शन सिंह घोष व् जिलामहामंत्री जयनेंद्र जैन के द्वारा निर्देश दिए गये है ! सर्कार द्वारा चलाये जा रही योजनायों का बारे में बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ,उज्ज्वल योजना ,वृद्धापेंशन ,एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को 25 सितम्बर से 5 लाख रूपए बीमा देने की योजनाओ को गावं गावं तक पहुँचाने में सेक्टर प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष को निर्देश दिए गये है !
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील दत्त गोस्वामी ,सेक्टर प्रभारी अशोक कुमार दुवे ,दिनेश झा ,गिरजाशंकर व्यास ,अशोक राजौरिया ,जितेन्द्र यादव ,प्रवीण बुधौलिया ,अनुरुद्ध यादव ,मनोहर सिंह ,लखन पटेल ,पुष्पेन्द्र दुवे ,नीरू लक्षकार आदि लोग मौजूद रहे !
रिपोर्टर – रमाकांत सोनी एरच / दीपक महाजन