• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सघन चेकिंग अभियान चलाया:रिपोर्ट-रमाकांत सोनी

 

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

एरच (झाँसी) सितम्बर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया एरच थाना प्रभारी बी पी मिश्र ने मुस्तेदी से की वाहनों की चेकिंग की गई !थाना एरच पुलिस द्वारा आज दोपहर करीब 12 बजे एरच रोड पुल के समीप वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें चेकिंग के दौरान वाहनों से 2400/- रुपये का समन शुल्क बसूला गया जिसमें जानकारी देते हुए बताया कि डी आई जी के निर्देश पर चले चेकिंग अभियान में स्थानीय पुलिस बल काफी मुस्तेद देखा गया एरच रोड पुल के पास वाहनों की चेकिंग की गई !
चेकिंग अभियान में जहाँ गाड़ी चालको में उथल पुथल की स्थिति रही जबकि वाहनों की चेकिंग से क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन व बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियों के साथ चोरी की गाड़ियों पर अच्छा शिकंजा कसा जा सकता है !
इस दौरान मुख्य रूप से – एस आई यादराम सिंह ,प्रेमचंद्र पाल,न्रपेंद्र यादव .दीपेन्द्र यादव , सुभाष यादव ,कौशल ,रणजीत,मुख़्तार आलम मौजूद रहे !
रिपोर्टर – रमाकांत सोनी एरच / दीपक महाजन

Jhansidarshan.in