• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

घर में आग लगने से पीड़ित का लाखों रुपए का नुकसान, रिपोर्ट, मुबीन खान गरौठा

 

गरौठा झांसी

घर में आग लगने से पीड़ित का लाखों रुपए का नुकसान,, रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

झांसी तहसील गरौठा के समीपवर्ती ग्राम रमपुरा में आज लगभग 4:00 बजे अपराहन भजन लाल साहू पुत्र दीनदयाल साहू के मकान में आग लग जाने से घर में रखा घर गिरस्ती का सभी सामान जलकर राख हो गया जिसमें पीड़ित व्यक्ति के लगभग ₹50000 नगद दस कुंतल गल्ला कपड़ा कूलर पंखा इत्यादि सामान आग लगने से जलकर खाक हो गया पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड गरौठा को दी रास्ता खराब होने के कारण फायर बिग्रेड को पहुंचने में काफी वक्त लगा जब तक पीड़ित का घर और घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया था पीड़ित व्यक्ति का परिवार काफी सदमे में है क्योंकि खाने-पीने का सभी सामान जलकर खाक हो गया पीड़ित व्यक्ति के घर में कुछ भी नहीं बचा पीड़ित ने शासन से मुआवजे की मांग की वही रामपुरा ग्राम के लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया कि पीड़ित व्यक्ति का लगभग कितने का नुकसान हुआ

रह-रहकर योगी के विधायक के गुर्गे समाजवादी पार्टी का दहशत भरा माहौल प्रस्तुत करते रहते हैं ऐसा ही एक मामला देखें आप वीडियो में और स्वयं आकलन करें दी वादे और इरादे योगी सरकार के खुद उनके नुमाइंदे ही स्वीकार नहीं कर रहे हैं

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो मारपीट

झांसी दर्शन के चैनल को सब्सक्राइब करें

Jhansidarshan.in