झाँसी ,गुरसरांय
आज गुरसरांय में भी sc, st, एक्ट के विरोध में प्रदर्शन देखने को मिला : रि., मुकेश राठौर
झाँसी l आज नगर गुरसरांय में sc, st, एक्ट के प्रदर्शन के विरोध में प्रदर्शन कारियो ने कटरा बाजार व मैन बाजार ,गुराई बाजार में हाथ जोड़ कर दुकान बंद करने का अबाहन किया l तथा मार्केट को बंद भी कराया ,वही पुलिस प्रशासन ने चप्पे ,चप्पे पर नजर रखी ,कही कोई हंगामा न हो जाये ,लेकिन ऐसा कही कुछ नही हुआ ,प्रदर्शन जारी रहा ।