ग्राम सकरार की बड़े हनुमान जी मंदिर पर आज दोपहर दो नाबालिग बच्चे चोरी करते हुए मंदिर के पुजारी द्वारा रंगे हाथ पकड़े गए
ग्राम सकरार l झाँसी l आजकल के नाबालिक बच्चे किस तरह शिक्षा की स्तर को छोड़ कर अपने खर्चे और शौक पूरा करने के लिए गलत राह पर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं l ऐसा ही एक वाक्या आज सकरार के बड़े हनुमान जी मंदिर पर देखने को मिला जहां ग्राम ढों…… के दो नाबालिग बच्चे चोरी करने के उद्देश्य से घुसे हुए थे और अचानक मंदिर के पुजारी नजर पड़ने पर उन्होंने उन दोनों नाबालिक बच्चों को पकड़ लिया और गांव वालों को इसकी सूचना दी सूचना पाकर गांव वाले पहुंचे और दोनों बच्चों से पूछताछ की l
दोनों बच्चों ने अपने नाम ( नाम परिवर्तित ) आवम सिंह, जीतेन्द्र निवासी ग्राम ढोड़ा बताया दोनों की उम्र 12 से 13 साल के बीच में है l उन्होंने बताया उससे पहले भी मंदिर में आकर चोरी कर चुके हैं, इससे पहले उनके साथ गांव के ही दो बच्चे आए थे जिन्होंने मंदिर में चोरी की
वारदात की सूचना जब थाना प्रभारी बीएल यादव को लगी तो उन्होंने 2 पुलिस कर्मचारियों को मंदिर पर भेज कर दोनों बच्चों को आगे से चोरी ना करने की सख्त हिदायत देकर जाने दिया l वही मंदिर के महाराज श्री अनंत दास जी महाराज ने दोनों बच्चों को आगे से ऐसा ना करने की शिक्षा देते हुए घर जाने दिया l