• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भारी बारिश के चलते गिरा आशियाना:रि.विनोद साहू 

भारी बारिश के चलते गिरा आशियाना:रि.विनोद साहू

झाँसी I कई घंटों से हो रही लगातार बारिश की वजह से आज बरूआसागर नगर के खांदी खटकाना मोहल्ला वार्ड नंबर 20 में रहने वाले प्रभु दयाल साहू का कच्चा खपरैल मकान तेज बारिश हो सहन नहीं कर और मकान दिन के 2 बजे के लगभग तेज आवाज के साथ भरभराकर गिर पड़ा I ग्रह स्वामी ने बताया कि की मेरी पत्नी आंगन मैं गृह कार्य कर रही थी इसलिए बाल-बाल बच गई I
गृह स्वामी ने बताया है कि हमारा सारा सामान मलबे के नीचे दब गया है जिसमें राशन बर्तन बिस्तर कपड़े आदि मलबे के नीचे दबकर नष्ट हो गए हैं और हम एक एक दाने को मोहताज हो गए हैं हमारे बच्चे बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं और हम लोग भी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे थे भारी बारिश के चलते हमारे सर पर से कच्चे मकान की छत का भी सहारा नहीं रहा I

Jhansidarshan.in