• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बच्चे जाते हैं अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल : रिपोर्ट – अवध बिहारी

बच्चे जाते हैं अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल : रिपोर्ट – अवध बिहारी

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

मामला टहरौली तहसील के गाता गांव जहां बरसात के समय में बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर जाते हैं स्कूल शासन-प्रशासन अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर ले रहा कुंभकर्णी नींद l
आपको बता दें की गाता टहरौली मार्ग में दो बड़े – बड़े नाले हैं जहां बरसात के मौसम में नाले पूरे उफान पर रहते हैं और रिपटे के ऊपर से हो कर पानी गुजरने लगता है जबकि दूसरे नाले की स्थिति बहुत खराब है इस नाले पर 100 मीटर के दायरे में पानी बहुत ज्यादा बहता है l आपको बता दें कि ग्रामीणों की सहायता लेकर स्कूल के बच्चों को निकाला जाता है l यदि इस नाले के चद्दर पर ऊंचाई हो जाय तो शायद ऐसी स्थिति देखने को द्वारा नहीं मिले l

Jhansidarshan.in

You missed