ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
समथर( झांसी) :- बुंदेलखंड के किसानों के गांव पहले सूखे की मार झेल रहे थे और आज मूसलाधार बारिश ने किसानों की फसल कि बर्बाद और मूसलाधार बारिश ने खोली समथर नगर पालिका की सफाई की पोल आपको बता दें कि कुछ दिनों से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को आज दिन गुरूवार में हुई बारिश से राहत मिली, वहीं दूसरी तरफ समथर क्षेत्र में टूटी सड़कों पर जगह-जगह जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ गई समथर कस्बा के मोहल्ला खुशीपुरा पंडोखर रोड मोठ रोड चुंगी नाका कुमहरयाना अंबेडकरनगर बाल्मीकिनगर हरी पुरी भैरव जी मंदिर के पीछे नई बस्ती कुमहरयाना आदि क्षेत्र में सड़कों पर पानी भरने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। नालों की सफाई न होने से मुसलाधार बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। सड़कों पर जगह-जगह जलभराव व कीचड़भरे रास्तों पर कसबासियो का निकलना मुश्किल हो गया कस्बे में बरसात का पानी कई दुकानों और मकानों में घुस गया। बाजार में आने-जाने वाले लोगों को इस दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों को बाजार जाने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ा। वही ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम साकिन लोहागढ़ करही उजियारपुर धीगपुरा बुडेरा पहाड़पुरा बागरी आदि कई गांवो के किसानों के खेत में लगी धान की फसल में अधिक पानी खेतों में होने के कारण धान की फसल बह गई व पिपरमेंट( मैथा)की फसल का रोपा बह गया तो कुछ हिस्सा में धान और पिपरमेंट का रोपा 3 फुट गहरे पानी में डूब जाने से खराब होने की कगार पर है दोपहर के लगभग 11:00 बजे से हुई बारिश तो बढ़ती ही गई कुछ ही समय में बरसात ने मूसलाधार बारिश का विकराल रूप धारण कर लिया लोगों की जहां तक नजर गई पानी ही पानी दिखाई देने लगा और खेतों में लगी धान व मेंथा की फसल पानी की तेज बाहों में बहना शुरू हो गई तो कुछ समय में देखते ही देखते खेतों में लगी फसलें पानी में जलमग्न हो गई पहले किसानों ने सूखे की मार झेली अब किसानों की फसल बारिश से बर्बाद हुई खेतों की फसल की आर्थिक नुकसान का सर्वे कराने की मांग की है
रिपोर्ट यशपाल सिंह