• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दूसरी शादी पड़ गई महंगी दुल्हन और सगी बहन ने रात में सामान सहित रफूचक्कर,रि यशपाल सिंह

समथर( झांसी) :- समथर थाना कस्बा मोहल्ला लंकापंलका में शादी करके लगाया दो सगी बहनों ने चूना पूरा मामला समथर थाना के मोहल्ला लंका पलंका का है जिसमें चंद्रभान अहिरबार की पत्नी कुछ समय पहले दो बच्चों को छोड़कर चली गई थी जिस की परवरिश के लिए चंद्रभान को मां की आवश्यकता थी तभी श्री राम पुत्र चुन्नी कुशवाहा ने कहा की मैं शादी करवा दूंगा एक व्यक्ति हमारे संपर्क में है जिसका नाम हरिराम पुत्र खचेरे कुशवाहा निवासी कट करी जिला जालौन है से ₹35000 में शादी की बात हुई चंद्रभान की शादी जिला ललितपुर के ग्राम पंचमराधपुरा मंदिर पर शादी संपन्न हुई और 21 अगस्त 2018 को दोनों सगी बहनें रजनी का सपना अपने फूफा को पैसा देकर के समथर आई और 22 अगस्त 2018 को रजनी व सपना दोनों बहने बाजार गई सामान खरीदा और शाम को घर आ गई तभी उसी रात के समय खाना मैं नींद की गोलियां को मिलाकर पूरे परिवार को खिला दिया गया जिससे पूरा परिवार खाना खाकर सो गया तभी देर रात दोनों सगी बहनों सामान पैसा लेकर चंपत हो गई तभी सुबह चंद्रभान व उसके परिवार के लोगों ने देखा कि घर का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है तो चंद्रभान के पैरों के तले से जमीन खिसक गई और देखा कि जेवर व पैसा सारा चला गया जिसकी तहरीर चंद्रभान के द्वारा संबंधित थाना में दी गई और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से भी की गई अब देखना होगा कि हरिराम पुत्र खचेरे कुशवाह निवासी कटकरी जिला जालौन व रा जनी व लड़की के फूफा पर क्या कार्रवाई की जाती या फिर फूफा और दोनों भतीजी यों के दोबारा फिर किसी को शिकार किया जाएगा l

 

Jhansidarshan.in