• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सालों से टूटी पड़ी पुलिया की नहीं ले कोई सुध: रिपोर्ट -अवध बिहारी

सालों से टूटी पड़ी पुलिया की नहीं ले कोई सुध: रिपोर्ट -अवध बिहारी
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार मामला टहरौली तहसील के लुहरगांव क है जहां सालों से तीन पुलियों की हालत इतनी जर्जर है कि ग्रामीणों को निकलने में बहुत भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बताते हैं कि सड़क को डले हुए लगभग 18 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक pwd विभाग ने वहां की सुध तक नहीं ली बता दें कि लुहरगांव ढुरबई मार्ग का मामला है जो कि ग्राम में जाने के लिए वही एक पक्की सड़क है जिसमें एक नहीं बल्कि तीन तीन पुलियाएं टूटी पड़ी हैं उन्हीं पुलियों से प्रतिदिन स्कूली वाहन गुजरते हैं जिससे आए दिन ग्राम के लोगों मैं बच्चों को स्कूल भेजने का डर बना रहता है ग्रामीणों का कहना है कि बाहरी लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं l
Jhansi

neeraj sahu

Jhansidarshan.in