गरौठा झांसी
राष्ट्रीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को दी श्रद्धांजलि
ग्रामीण ऑडिटर धीरेंद्र रायकवार
नगर में आज सुरेंद्र तिवारी के बस्ते पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को किया गया नमन भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई अब हमारे बीच नहीं रहे वो बहुमुंखी प्रतिभा के बहुत धनी थे देश ने एक महान नेता को खोया है उन्होंने ही भारत को एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया जो अमेरिका जैसे शक्तिशाली राष्ट्र के आगे कभी नहीं झुके और 1998 मैं पोखरण परीक्षण करके भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया उन्होंने भारत को हमेशा एकता की शक्ति में बांधा और हर जाती हर धर्म का सम्मान किया वही पत्रकारिता ने एक स्वभावगत पत्रकार को खोया है साहित्य ने एक कवि राजनेता खोया है करोड़ों युवाओं ने अपनी प्रेरणा को रोया है वो संसद में देशभक्ति की आवाज थे हमने अपना लोकप्रिय नेता खोया है वो हम सबके मार्गदर्शक थे उनके जाने से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है उन्होंने हमेशा अपने विरोधियों का भी सम्मान किया श्री अटल जी की मेरी इक्यावन कविताएं उनकी सबसे लोकप्रिय कविता संग्रह है इस मौके पर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन शशिकांत तिवारी तहसील अध्यक्ष रिंकू सेंगर राजकुमार तिवारी सलीम मंसूरी मुबीन खान प्रदीप शर्मा रिंकू यादव कल्लू वर्मा सुरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा