ब्रेकिंग
***घुराट धनाई थाना सकरार
कुएं में गिरने से युवक की हुईं मौत
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
ग्राम घूराट धनाई निवासी सुखनंदन पुत्र हरकिशन की कल देर रात गांव में स्थित एक सूखे कुएं में गिरकर मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी परिजनों को सुबह हुई
आप को बता दें कि मामला थाना सकरार के ग्राम घूराट धनाई का है जहां 35 वर्षीय युवक की कुंए में गिरने से मृत्यु हो गई । ग्रामीणों के कथन अनुसार मृतक घर के पास ही स्थित एक दुकान के चबुतरे पर कल शाम को बैठा था उसके बाद बो कुएं में कैसे गिरा इसकी जानकारी किसी भी परिजन और गांव वालों को नहीं हुई । रात में जब मृतक घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसको फोन किया लेकिन मृतक। का फोन घर पर ही रखा हुआ था तो घरवालों से सोचा कि उनका लड़का ट्रैकटर चलाता है तो किसी के साथ चला गया होगा लेकिन सुबह जब गांव की एक लड़की कुएं के पास स्थित एक आम के पौधे में पानी डालने गई तो उसकी नजर कुएं में पड़े युवक गई और घबराकर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी ।घटना की जानकारी जब लड़की के परिजनों को हुई तो उन्होंने अन्य गांव वालों को घटना की जानकारी दी। जब सारे ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो युवक शिनाख्त सुखनंदन पुत्र हरकिशन के रूप में हुई।
घटना की जानकारी जब थाना प्रभारी सकरार B L यादव को हुई तो उन्होंने घटना स्थल पर जाकर कुएं से मृतक के शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर चिकित्सालय पहुंचाया।
परिजनों को शक है कि उनके लड़के को किसी ने जान बूझकर कुएं में फेंका है
परिजनों ने इस घटना की रिपोर्ट थाना सकरार में लिखित रूप में दर्ज करा दी है।। वहीं थाना प्रभारी B L यादव का कहना है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी
रिपोर्ट -अंकित साहू सकरार