मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग जो खूनी होता जा रहा है l जहां आए दिन रोज दुर्घटनाएं होती रहती हैं ऐसी ही दुर्घटना ग्राम भदरवारा के पास सुबह 9:00 बजे करीब Maruti वैन MP 04 b.a. 77 03 भिटारन के 12 वर्षीय अरविंद पुत्र बृजेश नामदेव कक्षा आठवीं क्लास का छात्र है जो साइकिल से पूर्व माध्यमिक विद्यालय भदरवारा पढ़ने के लिए जा रहा था l तभी भदरवारा टावर के पास Maruti वैन सवार ड्राइवर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी । घटना को देखकर ग्रामीणों एवं राहगीरों ने निजी वाहन से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया हालत खराब होने पर झांसी रेफर कर दिया गया । मौके पर पहुंची थाना प्रभारी ने घटना का निरीक्षण कर Maruti वैन को थाने ले गए वहीं गाड़ी की पहचान संतोष पुत्र पूरन लाल पूरी निवासी मध्य प्रदेश के नाम से की गई है । गाड़ी के अंदर देसी शराब का क्वाटर और समोसा रखे हुए थे जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था ।
रिपोर्ट
अमित समेले