जनसंदेश यात्रा का हुआ समापन:रिपोर्ट-=आयुष साहू
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
झाँसी। मानवता के लिए एक कदम समाजसेवी संस्था द्वारा पॉलीथिन मुक्त एवं वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ तीन दिवसीय जनसंदेश यात्रा का आज समापन हुआ। जनसंदेश यात्रा के तृतीय दिवस पर इलाइट चौराहा से तहसील तक निकाली गयी यात्रा के दौरान शामिल सदस्यों ने लोगों को स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूक किया। यात्रा का समापन नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर समाजसेवी राकेश सेन, उप्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी, समाजसेवी मनमोहन गेडा, मनोरमा शर्मा, दीपशिखा शर्मा, प्रगति शर्मा, गौरव बड़ोनिया आदि उपस्थित रहे। यात्रा का संचालन संस्था के अध्यक्ष जगमोहन बड़ोनिया तथा आभार नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट-=आयुष साहू