• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ऑनड्यूटी-ऑफड्यूटी स्टेशन मास्टर्स 11 को रहेंगे भूखे:रिपोर्ट-आयुष साहू

ऑनड्यूटी-ऑफड्यूटी स्टेशन मास्टर्स 11 को रहेंगे भूखे:रिपोर्ट-=आयुष साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

झांसी। लम्बित मांगों के निराकरण हेतु देश भर में स्टेशन मास्टर्स 11 अगस्त को आल इण्डिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के आहवान पर 24 घण्टे भूख हड़ताल पर रहकर ऑनडयूटी-ऑफड्यूटी रेल प्रशासन का ध्यानाकर्षित करेंगे।
स्टेशन मास्टर्स जहां भी डयूटी पर रहेंगे वहीं 24 घण्टे का उपवास करते हुए भारतीय रेल को अपनी सेवाएं देंगे।
आज एक स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता के दौरान एस्मा के मण्डल सचिव एएन तिवारी ने संगठन की मांगों की जानकारी देते हुए बताया कि यह आंदोलन गांधीवादी, सत्य, अहिंसा पर आधारित उपवास आंदोलन होगा। जिसमें प्रशासन का ध्यानाकर्षित करने के लिए बिना देश का नुकसान किए, बिना रेल रुकाय इस आंदोलन को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन मास्टर का प्रारम्भिक जीपी 4200 रुपए होने के बाद एमएसीपी द्वारा तीसरा प्रमोशन जीपी 5400 रुपए स्टेशन मास्टर केडर को दिया जाए, पूरे देश में एसएम्स कैडर से १२ घण्टे डयूटी का अमानवीय ईआई रोस्टर समाप्त कर एक समान रोस्टर लागू किया जाए, स्टेशन मास्टर्स के तनावपूर्ण एवं संरक्षागत कार्य को देखते हुए मण्ट्रोलर की तरह तनाव पूर्ण व संरक्षा भत्ता दिया जाए, स्टेशन मास्टर्स को पूरी संख्या में से १५ प्रतिशत पद राजपत्रित स्टेशन मास्टर्स के रूप में सृजित किए जाएं, अत्यधिक सघन गाडियों के संचालन वाले खण्डों पर स्टेशनों पर सहकर्मी स्टेशन मास्टर्स की नियुक्ति की जाए, स्टेशन पर स्टेशन मास्टर जिन-जिन विभागों के कर्मचारियों का प्रमुख कहलाता है, स्टेशन मास्टर का वेतन उससे अधिक किया जाए।
इसके अलावा मेडिकल, शैक्षिक व सुरक्षित जगहों पर स्टेशन मास्टर्स हेतु केन्द्रीय आवास भत्ता की व्यवस्था की जाए, प्रशासन द्वारा सृजित स्टेशन डायरेक्टर पद अनुभवी तथा सीनियर स्टेशन मास्टर को दिया जाए, पुरानी पेंशन योजना शुरू के साथ स्टेशन मास्टर्स संगठन को प्रशासन द्वारा मान्यता प्राप्त घोषित किया जाए, झांसी मण्डल में स्टेशन मास्टर्स संगठन द्वारा तनाव रहित व सुरक्षित संचालन के कार्य हेतु संविधान प्रदत्त नियमों के तहत सदस्यों को वार्षिक कलण्डर द्वारा जानकारी दी जाती है, किन्तु इसे आफिस से हटाने के लिए दी जा रही धमकी पर रोक लगायी जाए। उन्होंने बताया कि यदि मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो 27-28 नवम्बर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एस्मा के राष्ट्रीय अधिवेशन में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
इस दौरान एशोसियेशन के जोनल वित्त सचिव अनिल कपूर, मण्डल वित्त सचिव लक्ष्मण रिछारिया, ब्रांच सेक्रेट्री ललितपुर जेके शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंत में मण्डल संयोजक आरके शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

Jhansidarshan.in