गरौठा ककरवई झांसी
मात्र तेरह वर्षीय मासूम बालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या गांव में शोक की लहर
ग्रामीण ऑडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा तहसील के ककरवई थाना निवासी अभिषेक पुत्र अशोक उम्र लगभग 13 वर्ष अपने मकान की छत में लगे कुंदा से लटक कर आत्महत्या कर ली मृतक अभिषेक के मां बाप दिल्ली में मेहनत-मजदूरी करने के लिए दिल्ली गए हुए है घर में मृतक अपने गांव कककबई में अपने दादा दादी के साथ रहता था साथ में उसकी बहन भी रहती थी मृतक अभिषेक ने जब फांसी लगाई तब घर पर कोई नहीं था उसने छत के कुंदे में रस्सी मैं लटक कर आत्महत्या कर ली फांसी लगाई जाने की सूचना पर ककरवई थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची वही एसआई ज्ञान सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया लेकिन अभी तक यह बात किसी की समझ में नहीं की मृतक ने फांसी क्यों लगाई वही ककरवई थाना एसआई ज्ञान सिंह ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया आखिर किस वजह से एक मासूम बच्चे ने आत्महत्या कर ली इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं इसका कारण क्या हो सकता है कि मात्र 13 साल के एक नाबालिक बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली खबर लिखे जाने तक मृतक के मां बाप अभी दिल्ली से नहीं आ पाए थे
रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा