गरौठा झांसी
उपजिलाधिकारी जिलाधिकारी गरौठा ने अवैध खनन करते हुए बालू से भरे ट्रैक्टर को पकड़ा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
उप जिलाअधिकारी गरौठा बृजेश कुमार त्रिपाठी कल रात में गश्त पर थे तभी उन्हें गरौठा गुरसराय रोड पर एक ट्रैक्टर दिखाई दिया जौ बालू से भरा हुआ था ट्रेक्टर ड्राइवर ने जैसे ही अपने पीछे आती हुई उपजिलाधिकारी की गाड़ी को देखा तो उसने ट्रैक्टर की स्पीड तेज कर दी उपजिलाअधिकारी गरौठा बृजेश कुमार त्रिपाठी ने तुरंत ट्रैक्टर का पीछा करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ लिया उप जिलाधिकारी द्वारा ट्रैक्टर पकड़ लेने पर उन्होंने ड्राइवर से ट्रैक्टर में भरी हुई बालू के कागज मांगे ड्राईवर द्वारा एम एम ग्यारह से संबंधित कोई भी कागज ना मिलने पर उप जिलाधिकारी गरौठा ने ट्रैक्टर ब ड्राइवर को पकड़कर गुरसराय थाने के सुपुर्द कर दिया गुरसराय थाना अध्यक्ष द्वारा उक्त बालू से भरे हुए ट्रैक्टर के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया
रिपोर्ट मुबीन गरौठा मुकेश राठौर गुरसराय