मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
झांसी दर्शन की खबर का हुआ असर लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा पथराई बांध की गई लीपापोती:रिपोर्ट-अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रैकवार
तहसील मऊरानीपुर के समीपवर्ती ब्लॉक बंगरा से जो टहरौली के लिए सड़क निकली उसी मार्ग पर पथराई बांध पड़ता है जो अभी तीन-चार दिन पहले बारिश होने के कारण उसमें दरार पड़ गई थी उसकी फटने की संभावना थी तू इसकी खबर झांसी दर्शन पर चलने पर अधिकारी व कर्मचारी हरकत में आए और उस दरार को बोरियो के द्वारा भरवा दिया गया सिंचाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा सिर्फ लीपापोती का काम कर दिया गया जिसके अगर दोबारा बारिश होती है तेज तेजी से तो फिर से हटने की संभावना है डैम फटने की संभावना है जिस पर कर्मचारियों सिर्फ नाम मात्र के लिए उस दरार को बंद करवा दिया सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की हीला-हवाली के चलते कई ग्राम के लोगों को सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की एक गलती से कई ग्राम के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
रिपोर्ट अमित समेले