गरौठा ककरबई झांसी
तहसील गरौठा के गांव में मोदी जी के स्वच्छता मिशन को पलीता
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा तहसील के समीपवर्ती ग्राम धमनौड में एक लाभार्थी के शौचालय में ईंधन लकड़ी उपले आदि सामग्री भरी पाई गई इस बारे में जब लाभार्थी से जानकारी की गई तो उसने बताया कि उसका शौचालय निर्माण 10 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया था लेकिन निर्माण कार्य अधूरा कराए जाने पर इस कारण वह उसका उपयोग नहीं कर पाया और उसने शौचालय में लकड़ी उपले आदि रख कर इसका उपयोग करने लगा भले ही मोदी जी स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में ग्रामीणों को आर्थिक सहायता देकर भी सारे देश में शौचालय निर्माण में आर्थिक मदद दे रहे हैं फिर भी कुछ ग्रामों में सरकारी योजनायो को पलीता लगाया जा रहा है फिर कैसे पूरा होगा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार
रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा