• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

थाना प्रभारी बीएल यादव द्वारा, थाना सकरार में किया गया वृक्षारोपण का कार्य:रिपोर्ट-अमित समेले

मऊरानीपुर झांसी न्यूज़

तहसील मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले थाना सकरार में किया गया वृक्षारोपण का कार्य थाना प्रभारी बीएल यादव द्वारा: रिपोर्ट अमित समेले

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

मऊरानीपुर झांसी – हमेशा चर्चा का विषय बने रहे थाना प्रभारी बीएल यादव मऊरानीपुर कोतवाली में रहे हड़कंप मचा रहा हमेशा अपने कार्य में अग्रिम कार्य करते रहे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा दिया था हमेशा चर्चा के विषय में बने रहते हैं बीएल यादव मऊरानीपुर कोतवाली मैं कई खनन माफियाओं के हौसले पस्त कर चुके बीएल यादव थाना एरच जहां पर भी हमेशा चर्चा में में बने रहे उसके बाद मऊरानीपुर में आ करके उन्होंने अपने शासन में उन्होंने कोई भी अवैध कार्य नहीं होने दिया। कई ट्रैक्टर कई डंपर और jcb मशीन पकड़ते हुए खनन माफियाओं में हलचल मचा दी थी और उसके बाद सकरार थाना का चार्ज लेते ही अपने पूरे स्टाफ के साथ आज थाना परिसर में वृक्षारोपण का उनके द्वारा कार्य किया गया।

बुंदेलखंड को हरा-भरा करने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने उठाई अपने कंधों पर जिम्मेदारी और उसके साथ-साथ अपने अधीनस्थों को दिलाई शपथ उनके रखरखाव के लिए जानकारी के अनुसार सकरार थाना प्रभारी बीएल यादव ने अपने थाने के पुलिस वालों के साथ थाना मैदान में लगभग 100 वृक्षों का वृक्षारोपण किया SSP के आदेशानुसार साथ ही साथ उनके रखरखाव के लिए अपने अधीनस्थों को शपथ दिलाई इस मौके पर उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड मैं कई सालों से हो रही आपदाओं के चलते यहां के निवासी काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं ऐसे में हर व्यक्ति को अपने जीवन में वृक्ष जरूर लगाना चाहिए जिससे यहां की धरती हरी भरी रहे और किसान भी खुशहाल रहे और थाना प्रभारी ने कहा कि एक वृक्ष को पालना यह यज्ञ के समान है कितना पुण्य व्यक्ति को यज्ञ में मिलता है उतना ही पुण्य एक वृक्ष को पालने में मिलता है।

रिपोर्ट
अमित समेले

Jhansidarshan.in