गुरु अमृत है जगत में, बाकी सब विषबेल !
सतगुरु संत अनंत, प्रभु से कर दें मेल !! रिपोर्ट-अवध बिहारी
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर संस्कृत विद्यापीठ बमनुवां टहरौली में श्रधेयगुरुदेव डॉ. हरिपति सहाय कौशिक जी का पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।इस अवसर पर रविकांत पिपरैया, बृजकिशोर तिवारी ,आशीष रिछारिया साकेत मिश्र अस्ता,शिवम पांडेय ,अंशू अरजरिया के साथ बिद्यालय के शिष्य एवं बाहर से आये हुए शिष्य उपस्थित रहे।
टहरौली से रिपोर्टर-अवध बिहारी