गरौठा झांसी
गरौठा गुरसराय मार्ग पर आवागमन ठप यात्रियों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा गुरसराय मुख्य मार्ग पूर्ण रूप से ठप हो जाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गरौठा से गुरसराय जाने वाले मार्ग पर पीडब्लू द्वारा रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण रोड पर चारों तरफ काली गीली मिट्टी फैल जाने के कारण चार पहिया व दो पहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया है क्योंकि रोड के दोनों तरफ काली मिट्टी है जो बारिश की वजह से रोड पर आ गई है जिससे कोई भी वाहन नहीं निकल पा रहे है जिससे यात्रियों को झांसी गुरसराय जाने के लिए केरोखर मार्ग व आड़ी सड़क से होकर झांसी ब गुरसराय जाना पड़ रहा है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही यू पी रोडवेज की बसें भी रोड खराब होने के कारण बंद हो गई है जो गरौठा गुरसराय रामनगर से होकर यात्रियों को सीधे झांसी तक लेकर जाती थी जो रोड खराब होने के कारण दो दिन से बंद पड़ी हुई है जिससे यात्रियों की समस्या और ज्यादा बढ़ गई है आखिर कब होगा इस रोड का निर्माण पूर्ण जिससे यात्रियों को इस भीषण समस्या का सामना ना करना पड़े
रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा